Home / Uncategorized / भगवद गीता पाठ, कीर्तन, तथा रुद्राभिषेक जैसे दिव्य वैदिक मंत्रों से इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी के नए सेंटर का भव्य उद्घाटन ..स्वामी प्रबुद्धानंदपुरी महाराज

भगवद गीता पाठ, कीर्तन, तथा रुद्राभिषेक जैसे दिव्य वैदिक मंत्रों से इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी के नए सेंटर का भव्य उद्घाटन ..स्वामी प्रबुद्धानंदपुरी महाराज

भगवद गीता पाठ, कीर्तन, तथा रुद्राभिषेक जैसे दिव्य वैदिक मंत्रों से इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी के नए सेंटर का भव्य उद्घाटन ..स्वामी प्रबुद्धानंदपुरी महाराज

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी

वाराणसी रविंद्रपुरी मार्ग स्थित लेन न 5 में आध्यात्मिक संस्था
इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी ने नए सेंटर का भव्य उद्घाटन
संस्था के महासचिव स्वामी प्रबुद्धानंदपुरी महाराज जी के सानिध्य में वैदिक विधिविधान से मंत्र उच्चारण व यज्ञ पूजन के साथ सम्पन्न हुआ मौके पर आश्रम से जुड़े विदेशी भक्तों के साथ ही स्थानीय प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे
मौके पर सोसाइटी के महासचिव स्वामी प्रबुद्धानंद पुरी महाराज ने बताया कि सनातन धर्म के विशालता से प्रभावित होकर देश-विदेश के लोगों में खासकर युवाओं में आध्यात्मिकता के प्रति रुचि बढ़ती दिख रही है, काशी में पहला सेंटर दशाश्वमेध खालिसपुर में संचालित होता है और यह दूसरा सेंटर यहां रविंद्रपुरी में खोला गया है जहां पर के सनातन धर्म की आध्यात्मिक बातें , ध्यान योग मेडिटेशन इत्यादि पर विशेष सेशन किया जाएगा
मौके पर आश्रम प्रभारी ब्रह्मचारी स्वामी वासुदेव चैतन्य महाराज ने बताया कि इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी द्वारा सनातन धर्म के लिए प्रचार प्रसार व विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत है , आज यहां रविंद्रपुरी मार्ग में नए सेंटर का उद्घाटन
गुरु वंदना, वैदिक मंत्रोच्चार और महामंत्र के जाप के साथ किया गया। भगवद गीता पाठ, कीर्तन, तथा रुद्राभिषेक जैसे दिव्य वैदिक कार्यक्रम के साथ विश्वभर में श्री भगवान के प्रेम और शांति के बरता एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार का संकल्प लिया गया।
इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी द्वारा यूरोप के स्पेन, हॉलैंड, इंग्लैंड और इंडोनेशिया, हांगकांग तथा भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों में सत्संग कर रहे है। स्वामीजी भागवत गीता, वेदांत, उपनिषद, सनातन धर्म की शिक्षाओं के माध्यम से भगवान के सत्य और प्रेम के संदेश को मानव जाति तक पहुंचाने की प्रयास कर रहे हैं। श्री भगवान आई. भी. एस. के ‘मूल और संस्थापक’ होने के साथ-साथ इस आध्यात्मिक संस्थान के केंद्रीय आकर्षण और प्रेरक शक्ति भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *