Home / अपराध / यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को किया सतर्क

यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को किया सतर्क

 

  1. पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी।

 

चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मोहांव चौराहे पर रविवार, 31 अगस्त को यातायात पुलिस द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग बनाना और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देना रहा।

 

इस दौरान पुलिस टीम ने चौराहे पर “अपने लेन में चलें”, “नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़ा करें”, और “दोनों सवारी हेलमेट पहनें” जैसे संदेशों वाले बोर्ड लगाए। साथ ही, सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया और वाहन चालकों को नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया।

 

यातायात प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “आपका जीवन अनमोल है। इसे सुरक्षित रखना आपकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। कृपया हमेशा हेलमेट पहनें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”

 

अभियान में कांस्टेबल अमित कुमार और होमगार्ड अजय सोनकर भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। पुलिस टीम ने चौराहे पर मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश समझाए और नियमों के पालन का महत्व बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *