Home / अपराध / तिवारीपुर एसओ और सूर्य बिहार चौकी प्रभारी निलंबित,

तिवारीपुर एसओ और सूर्य बिहार चौकी प्रभारी निलंबित,

political news

तिवारीपुर एसओ और सूर्य बिहार चौकी प्रभारी निलंबित,

शिकायत के बाद भी गंभीर मामले को हल्के में लेने पर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर

गोरखपुर। गंभीर मामले की शिकायत को हल्के में लेने पर तिवारीपुर थाने के एसओ गौरव वर्मा और सूर्यबिहार चौकी प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी को एसएसपी राजकरन नय्यर ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एसपी सिटी अभिनव त्यागी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई। फिलहाल तिवारीपुर थाने का प्रभार एसओ सूरज सिंह को सौंपा गया है।मामला सूर्यबिहार कॉलोनी का है। यहां रहने वाली रोशनी मौर्य ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी पूजा को 24 अगस्त की शाम शिब्बू व शबनम नामक युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कपड़े धोने और रफ़्फू की बात पर बुरी तरह पीटा। गंभीर चोट लगने से पूजा की बाईं आंख की रोशनी चली गई।आरोप है कि मामले की शिकायत तिवारीपुर थाने और चौकी पर की गई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर हल्की धाराओं में कार्रवाई कर शांति भंग में चालान कर दिया। जमानत पर छूटकर आरोपी पीड़िता और उसकी मां को जान से मारने की धमकी देने लगे।पीड़िता की आंख की रोशनी जाने और धमकी की शिकायत ऊपरी अधिकारियों तक पहुंची। इसके बाद एसपी सिटी ने जांच की। रिपोर्ट में पाया गया कि एसओ और चौकी प्रभारी ने गंभीर मामले को हल्के में लिया और लापरवाही बरती। इसी आधार पर दोनों को निलंबित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *