पहड़ियां-बेला मार्ग पर कार और बाइक की भिड़ंत, पांच घायल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी।
जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दशवतपुर बाजार के पास बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में कुल पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार और दोपहिया वाहन की तेज रफ्तार टक्कर में सोनू राजभर (32 वर्ष), श्यामसुंदर, संपत्ति देवी (40 वर्ष), आरती देवी (17 वर्ष) और कार चालक सर्वेश चौबे घायल हो गए। सभी घायल चोलापुर क्षेत्र के बाबतपुर नियार और मगरहुआं गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मुख्य आरक्षी अनिल गुप्ता, आरक्षी अखिलेश यादव और चालक पवन यादव ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तत्काल सीएचसी चोलापुर में भर्ती कराया।
पुलिस टीम ने मानवता का परिचय देते हुए अपने मोबाइल से घायलों के परिजनों को सूचित भी किया। बताया जा रहा है कि घायल लोग दवा लेने के लिए बाजार की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।










