क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
पूर्वांचल राज्य, वाराणसी।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के नरपतपुर के रहने वाले बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत।
सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। मृतक की पहचान अशोक यादव (60 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मन्ना लाल यादव निवासी नरपतपुर, झाम की माडई, थाना चौबेपुर, वाराणसी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से डूबकिया का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन हो रहे हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रेलवे लाइन पार करते समय सावधानी बरतें और निर्धारित मार्ग का ही इस्तेमाल करें।










