मुगलसराय में 2 साल के बच्चे की मौतः घर के पास खेल रहे दो भाइयों पर चढ़ा ट्रैक्टर, बड़ा भाई किसी तरह बचा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के बिहार कॉलोनी करवत में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 2 वर्षीय शुभम चौधरी की मौत हो गई। शुभम अपने बड़े भाई अनीश के साथ घर के पास खेल रहा था।
घटना उस समय हुई जब एक ट्रैक्टर चालक ढलान पर गाड़ी खड़ी कर पटरा उतार रहा था। ट्रैक्टर बंद न होने के कारण अचानक बच्चों की तरफ बढ़ गया। बड़ा भाई अनीश किसी तरह बच निकला, लेकिन शुभम की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के पिता अनिल चौधरी एफसीआई गोदाम में मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। हादसे के बाद मां रीना देवी और परिजन बेहाल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को आग लगाने की कोशिश की।
मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर मालिक और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह घटना पड़ाव क्षेत्र के अंतर्गत दुलहीपुर के मोहम्मदपुर /शकूराबाद में हुई।










