मुगलसराय में खड़ी बाइक में अचानक लगी आग
जीटी रोड पर खड़ी बाइक जलकर हुई खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में न्यू सेंट्रल कॉलोनी के समीप जीटी रोड पर एक बड़ी घटना सामने आई। मानसरोवर तालाब के पास सूर्य मंदिर के सामने खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई।
बाइक में अचानक धू-धू कर लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बाइक जलने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग सड़क किनारे खड़े होकर जलती हुई बाइक का वीडियो बनाने लगे।
बाइक में लगी आग से काफी देर तक धमाके की आवाजें आती रहीं। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाइक में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।










