Home / Uncategorized / हॉट बैलून में लगी आग,बाल बाल बचे सीएम मोहन यादव

हॉट बैलून में लगी आग,बाल बाल बचे सीएम मोहन यादव

मंदसौर में बड़ा हादसा टला-

 

*हॉट एयर बैलून में आग लगने से बाल-बाल बचे सीएम मोहन यादव*

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो मंदसौर।

ख़बर (राजेश कुमार वर्मा)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार सुबह मंदसौर में एक गंभीर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में हॉट एयर बैलून उड़ान भरने की तैयारियों के दौरान अचानक बैलून में आग लग गई। हादसे के वक्त सीएम बैलून के बिल्कुल पास मौजूद थे, लेकिन सतर्क सुरक्षा कर्मियों और स्टाफ की तत्परता से बड़ा नुकसान होते-होते टल गया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही बैलून में हवा भरने की प्रक्रिया शुरू हुई, तेज हवा के चलते बैलून नीचे की ओर झुक गया और उसके निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। उस समय मुख्यमंत्री ठीक वहीं मौजूद थे। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और तकनीकी टीम ने तुरंत हालात पर काबू पाया और आग बुझा दी।

 

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री का हॉट एयर बैलून राइड का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 

सीएम मोहन यादव गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में बोटिंग जैसी वॉटर एक्टिविटी में हिस्सा लेने के बाद हॉट एयर बैलून के रोमांच का अनुभव करने पहुंचे थे। उनके साथ मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता भी मौजूद थे। लेकिन मौसम के प्रतिकूल रहने और हवा की रफ्तार 20 किमी प्रतिघंटा तक होने के कारण बैलून उड़ान नहीं भर सका।

 

हॉट एयर बैलून विशेषज्ञों के अनुसार, उड़ान के लिए हवा की गति लगभग शून्य होनी चाहिए। सुबह 6 से 7:30 बजे के बीच अनुकूल वातावरण होता है, लेकिन हादसे के समय हवा तेज थी, जिससे बैलून असंतुलित हो गया और आग लग गई।

 

घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा,

“गांधीसागर किसी महासागर से कम नहीं है। यहां की प्राकृतिक धरोहर और जैव विविधता अद्भुत है। यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। विदेश जाने की क्या जरूरत, जब अपने ही प्रदेश में इतने सुंदर पर्यटन स्थल मौजूद हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *