काशी में आफ़त की बरसात-
2 घंटे हुई झमाझम बारिश, 20 से ज़्यादा इलाकों में जलजमाव ने शहर किया बेहाल!
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी।
खबर(राजेश कुमार वर्मा)
शहर में आज अचानक मौसम बदल गया। करीब दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने उमस भरी गर्मी को तो तोड़ दिया, लेकिन शहर को जाम और जलजमाव के भारी हालात में ला खड़ा किया। बारिश का अनुमान मौसम विभाग के अनुसार लगभग 10 मिमी दर्ज किया गया।
राजधानी स्तर के बाजारों लक्सा, गोदौलिया, चौक, मदनपुरा, मैदागिन सहित गिरजाघर चौराहा, सर्राफा मंडी के सामने, कोदई चौकी और कालीमहल जैसे इलाकों में पानी सड़कों पर छलक गया। सर्राफा व्यवसायियों की दुकानें पानी में डूबती नज़र आईँ।
मौसम विज्ञान से जुड़ी जानकारी
वाराणसी का मौसम वर्तमान में मानसूनी प्रभाव की चपेट में है, जहाँ आकाशीय नमी और बादलगर्दी ने तापमान को लगभग 34‑37°C की श्रेणी में बनाए रखा है।
मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश और तूफानी हवाओं की संभावना जताई है, ख़ासकर शाम‑रात में।
वाराणसी के औसत मानसूनी वर्षा‑क्रम और (जुलाई-अगस्त-सितंबर) महीनों में कुल वर्षा की मात्रा इस समय सामान्य स्तर के आसपास देखी जाती है।










