Home / अपराध / मुगलसराय में शराब दुकान पर अवैध वसूली के

मुगलसराय में शराब दुकान पर अवैध वसूली के

मुगलसराय में शराब दुकान पर अवैध वसूली का खेल

 

नियत समय के बाद बिक्री, ग्राहक से ज्यादा पैसे मांगने पर हंगामा; वीडियो वायरल

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।

मुगलसराय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में जीटी रोड बाजार स्थित डीडीयू स्टेशन गेट के बाहर की कम्पोजिट अंग्रेजी शराब दुकान पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। रात 10 बजे के बाद एक ग्राहक से शराब की बिक्री के दौरान प्रिंट रेट से अधिक पैसे मांगे गए।

 

जब ग्राहक ने इसका विरोध किया तो दुकान के कर्मचारियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। वायरल वीडियो में दुकान का मैनेजर कहता सुनाई दे रहा है कि ऐसे मामले रोज होते रहते हैं।

 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से दुकान देर रात तक खुली रहती है। इसी दुकान का एक वीडियो 28 मई को भी वायरल हुआ था। उस वीडियो में भी रात 10 बजे के बाद अवैध बिक्री की पुष्टि हुई थी।

 

ग्राहकों का कहना है कि सेल्समैन रोज दबंगई दिखाते हैं। वे नियमों की अवहेलना करते हुए खुलेआम अधिक कीमत वसूलते हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब तक वसूली की बोतलें मीठी लगती रहेंगी, तब तक कार्रवाई की उम्मीद बेकार है।

हालांकि प्रकरण में आबकारी विभाग की निरीक्षक संगीता जायसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में टीम गठित कर निगरानी रखी जा रही है। जांच के पश्चात दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *