Home / Trending News / सीएम योगी के आरोग्य मेले में मरीजों की भीड़, सुविधाओं की कमी से इलाज में दिक्कत

सीएम योगी के आरोग्य मेले में मरीजों की भीड़, सुविधाओं की कमी से इलाज में दिक्कत

सीएम योगी के आरोग्य मेले में मरीजों की भीड़, सुविधाओं की कमी से इलाज में दिक्कत,

पीएचसी पर डॉक्टरों ने किया इलाज, लेकिन जांच सुविधा के अभाव में मरीज जिला अस्पताल भेजे गए

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

 जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में सर्दी-जुखाम, खांसी-बुखार, दाद-खुजली, मलेरिया, टाइफायड, गैस और एलर्जी जैसी बीमारियों से पीड़ित बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे।सुबह 11:04 बजे पीएचसी कृत पिपरा पर डॉ. मनोज मिश्रा मरीजों का इलाज करते दिखे। इस बाबत लालू कुमार ने बताया कि उन्हें तेज खांसी और बुखार की शिकायत थी। डॉक्टर ने दवा दी और खून की जांच कराने की सलाह जिला अस्पताल में दी। इसी तरह वीरेंद्र कुमार ने बताया कि झोलाछाप से इलाज कराने के बाद भी टाइफायड से राहत नहीं मिली, पीएचसी में जांच सुविधा न होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल जाने को कहा गया।

दोपहर 12:18 बजे पीएचसी सिसवा में डॉ. ईश्वर मरीजों का इलाज करते दिखे। गीता देवी ने शिकायत की कि उन्हें एलर्जी और खांसी की समस्या थी, लेकिन केवल सिरप ही दिया गया। वहीं, सूर्यभान कुमार ने बताया कि दाद-खुजली के लिए दवा तो मिली, पर क्रीम उपलब्ध नहीं कराई गई।पीएचसी लक्ष्मीपुर एकदंगा में डॉ. वैभव इलाज कर रहे थे। राजेश कुमार ने बताया कि वह टाइफायड और मलेरिया से पीड़ित हैं, लेकिन उन्हें केवल सामान्य बुखार की दवा दी गई। कविता नाम की महिला ने बताया कि उन्हें गैस, उल्टी और सिरदर्द की समस्या है, जिसके लिए दवा दी गई। इस बाबत डिप्टी सीएमओ महाराजगंज ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में तैनात सभी चिकित्सकों को मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज करने का निर्देश दिया गया है। अगर कहीं लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *