केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने व्यापारियों के साथ बैठक कि।
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज।
जनपद महाराजगंज विधानसभा पनियार के अंतर्गत केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को पनियरा विकासखंड सभागार में व्यापारियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने “नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स” पर विस्तार से जानकारी दी।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी
ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में जीएसटी को और अधिक सरल, पारदर्शी और व्यापारियों के अनुकूल बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जीएसटी से कर प्रणाली आसान हुई है और व्यापार व्यवस्था में पारदर्शिता आई है।
उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि व्यापारियों को कर भुगतान में और सहूलियत मिले तथा कारोबार करने की प्रक्रिया और सरल हो।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने अपनी समस्याएँ साझा कीं। मंत्री ने जनता का आभार जताते हुए आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय पांडे जिला महामंत्री बबलू यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष रूपेश शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल विधायक ज्ञानेंद्र सिंह नंदू बाबा। कृष्ण गोपाल जयसवाल। झारखंड प्रसाद गुप्त। रामाज्ञा निषाद सहित बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे।










