मानव अकादेमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की प्रीति कुशवाहा का चयन CISF कराटे टीम में
वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
वाराणसी मानव अकादेमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीति कुशवाहा का चयन CISF की कराटे टीम में हो गया है। प्रीति कुशवाहा ने इसके पहले राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था । CISF द्वारा कराटे खिलाड़ियों के लिए निकाली गई भर्ती में ट्रायल के आधार पर प्रीति कुशवाहा का चयन कराटे टीम(पद-हेड कांस्टेबल ) में काता प्लेयर के रूप में हुआ है। प्रीति एक सामान्य परिवार से है उनके चयन पर घर वाले बहुत खुश हैं।, पिता जयप्रकाश कुशवाहा ट्रांसपोर्ट ऐजेंसी में कार्य करते हैं जबकि माता सरिता कुशवाहा गृहणी है। प्रीति कुशवाहा के चयनित होने पर कराटे असोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव क्योशी जसपाल सिंह, मानव अकादेमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष भिक्षु चंदिमा थेरो, महासचिव सेंसेई किसलय मानव, संरक्षक श्वेत प्रकाश यादव, विश्वनाथ मौर्या, आफ़ताब आलम, सतीश कुमार, कोच सेंसेई आयुष मौर्या, सीनियर प्रशिक्षक सेंसेई ज्योति सिंह , सेंसेई महेश गुप्ता, सिहान कुंजन मौर्या, सूरज विश्वकर्मा, अभिषेक सैनी, सिहान छत्रपाल नामदेव, सिहान अजय जावा, सिहान अम्बिका भारद्वाज, सेंसेई श्रवण कुमार, सेंसेई प्रभु प्रकाश, सेंसेई अरुण विश्वकर्मा, सेंसेई विनय कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।
यह सूचना मानव अकादेमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की सीनियर प्रशिक्षक सेंसेई माया पटेल ने दी।










