Home / Uncategorized / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित 75+ सामाजिक अधिकारिता शिविर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित 75+ सामाजिक अधिकारिता शिविर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित 75+ सामाजिक अधिकारिता शिविर सीआरसी गोरखपुरमें ढाई सौ से ज्यादा बुजुर्गों को दिया गया सहायक उपकरण

बुजुर्ग हमारी धरोहर है श्रीमती संगीता यादव, राज्यसभा सांसद गोरखपुर

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर

गोरखपुर।सीआरसी में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र गोरखपुर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर 75+ सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को मौके पर सहायक उपकरण दिया गया। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को उपकरण जिसमें व्हीलचेयर, छड़ी, कमर बेल्ट, घुटने की बेल्ट, कालर टाई, कमोड फिटेड व्हीलचेयर, कान की मशीन जैसे सहायक उपकरण दिए गए। बता दें सीआरसी गोरखपुर में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र स्थापित है जिसके अंतर्गत 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को एक बार में यह सारे सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं। कोई भी बुजुर्ग अपने आधार कार्ड के साथ में सीआरसी गोरखपुर से इन उपकरणों को निःशुल्क प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती संगीता यादव ने सहायक उपकरण का वितरण किया तथा सहायक उपकरण वितरण करते हुए श्रीमती संगीता यादव ने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं उनके आशीर्वाद के बिना हम लोग आगे नहीं बढ़ सकते। इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए आज प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर 75+ अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें इन बुजुर्गों को सहायक उपकरण प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेंद्र शाही, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के अध्यक्ष शिवेंद्र विक्रम सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोरखपुर, श्री वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ वीके श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी जेईएईएस गोरखपुर मंडल आदि उपस्थित रहे। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने शिविर की सफलता पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के विजय गुप्ता नागेंद्र पांडे सहित पीएमडीके के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *