“तेंदुए का खौफ: मच्छरदानी समेत किशोरी को घसीट ले गया, जिंदगी के लिए जंग जारी”
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य के मधवलिया रेंज के जंगलों के बीच बसे वन टांगिया कंपार्ट 24 में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे 15 वर्षीय किशोरी प्रियंका पर तेंदुए ने अचानक हमला बोल दिया। वह अपनी मां सुलोचना, भाई अमन और बहन अंबिका के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान तेंदुआ मच्छरदानी समेत प्रियंका को मुंह में दबोचकर करीब 50 मीटर दूर तक घसीट ले गया।मां की चीख-पुकार सुनकर गांव के रमेश पासवान, रीता देवी, चंद्रशेखर, रोशनलाल साहनी, विजय साहनी, राजकुमार साहनी, राजेश और दहारी मद्धेशिया समेत कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किशोरी को तेंदुए के चंगुल से मुक्त कराया। गंभीर रूप से घायल प्रियंका को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकबाजार लाया गया, फिर जिला अस्पताल होते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।मधवलिया रेंज के वनक्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि घने जंगलों के कारण जंगली जानवर अक्सर गांवों में घुस जाते हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभागीय स्तर से बच्ची के इलाज में हरसंभव मदद की जाएगी।










