साइबर ठगी से बचाव के लिए बैंक ऑफ इंडिया की अनोखी पहल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
गोरखपुर।बैंक ऑफ इंडिया सांखी माथाबरी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अपने विभिन्न शाखाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, ग्राम भारोहिया, पोस्ट कानापार, जिला गोरखपुर में एक विशेष सभा का आयोजन बैंक ऑफ इंडिया, साखी माथाबारी शाखा द्वारा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक रजनी चौधरी ने की। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आजकल साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहना और समय पर सही कदम उठाना बेहद जरूरी है।उन्होंने आगे छात्रों को समझाया कि अगर कभी भी आपके साथ या आपके परिवार के साथ किसी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी या फ्रॉड होता है तो भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।सभा को संबोधित करते हुए बैंक अधिकारी कृष्णा मुरारी ने भी सभी छात्रों से अपील की कि किसी भी अंजान नंबर से आने वाले कॉल या संदिग्ध संदेशों से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि सामने आए तो तुरंत 1930 पर शिकायत करें या सीधे अपने नजदीकी बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे, शाखा प्रबंधक श्रीमती रजनी चौधरी, बैंक अधिकारी श्री कृष्णा मुरारी, अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, सीएसए श्रीश चंद्रा शुक्ला, सीएसए नवीन प्रसाद, एवं सitam आनंद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय लोगों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करना और सतर्क नागरिक बनाने की दिशा में ठोस पहल करना था।










