बेटे को बचाने दौड़ी मां, दबंगों ने पीट-पीटकर ले ली जान
गाजीपुर के पाली गांव में दिल दहला देने वाली घटना, पुलिस जांच में जुटी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो गाजीपुर।
जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। दबंगों ने एक मां को उस वक्त बेरहमी से पीटकर मार डाला, जब वह अपने घायल बेटे को बचाने के लिए दौड़ी थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पाली गांव निवासी विधिचंद्र प्रजापति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे गांव के दो युवक उनके पास पहुंचे और पैसों की मांग करने लगे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमले में विधिचंद्र गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।
बेटे को अचेत अवस्था में देख मंशा देवी (50) उसे बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन दबंगों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से मंशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने बताया कि विधिचंद्र की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।










