चोरियों का बढ़ता खौफ, ग्रामीणों ने बिजली के पोल पर लाइट लगाने की रखी मांग
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
गोरखपुर। सांखी गांव में चोरियों के बढ़ते खतरे से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व रात में इधर-उधर घूमते रहते हैं, जिससे लोगों की नींद हराम हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से गांव में लगे बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है।
अंधेरे में छुपते हैं चोर
_________________
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई जगह पोल लगे हैं, लेकिन उन पर लाइट नहीं जलती। नतीजतन रात होते ही गलियां पूरी तरह अंधेरे में डूब जाती हैं। इसी का फायदा उठाकर चोर और संदिग्ध लोग गांव में आसानी से दाखिल हो जाते हैं।गांव के ही त्रिपुरेश्वर तिवारी ने बताया कि “अंधेरे के कारण रात में घर के बाहर बैठना तो दूर, निकलना भी मुश्किल हो जाता है। चोर आसानी से छुपकर वारदात कर सकते हैं। अगर लाइट लग जाए तो बहुत राहत मिलेगी।”
वहीं जितेंद्र तिवारी का कहना है कि “पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही है। महिलाएं और बच्चे भयभीत हैं जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है इस समस्या का तत्काल समाधान करें।”ग्रामवासी राजू साहनी ने कहा कि “हम लोग चाहते है कि पोल पर लाइट लगवाई जाए। लाइट लगने से गांव में सुरक्षा बढ़ेगी और चोरों का डर भी खत्म होगा।”
ग्रामीणों ने लगाई गुहार
____________
ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से ग्राम प्रधान से मुलाकात कर मांग की है कि गांव के सभी पोलों पर जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए। उनका कहना है कि अगर समय रहते यह कदम नहीं उठाया गया तो गांव में चोरी की बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।










