Home / Trending News / छात्राओं से छेड़छाड़ की दो घटनाएं, पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे

छात्राओं से छेड़छाड़ की दो घटनाएं, पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे

छात्राओं से छेड़छाड़ की दो घटनाएं, पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे

पूर्वांचल राज्य वाराणसी (चोलापुर)

जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना अजगरा पुलिस चौकी क्षेत्र की है, जहां 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक सर्वेश राजभर ने अश्लील हरकतें कीं और जबरन अपने घर की ओर खींचने की कोशिश की। छात्रा ने शोर मचाकर खुद को बचाया, लेकिन आरोपी ने घर में घुसकर उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट करते हुए उसकी दो अंगुलियों को दांत से काट लिया। जब पीड़िता की मां शिकायत करने गईं, तो आरोपी ने अपनी पत्नी और भाभी के साथ मिलकर उन्हें भी पीटा। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर बीएनएस की धारा 115(2), 352, 74, 75(2) और 118(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की छात्रा के साथ हुई, जो 11वीं कक्षा में पढ़ती है। 8 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे जब वह विद्यालय से लौट रही थी, तभी वनदेवी मंदिर कटहलगंज के पास गौतम कुमार नामक युवक ने गलत नियत से उसका हाथ पकड़ लिया। साथ में मौजूद छात्राओं के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया, लेकिन धमकी देकर गया कि वह उसकी इज्जत लूट लेगा। इस मामले में भी बीएनएस की धारा 75(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना चोलापुर के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *