जीएसटी रिफॉर्म देशवासियों के लिए दीपावली का तोहफा: सीएम योगी
बोले—दरें घटने से बढ़ेगा क्रयशक्ति, खपत और रोजगार
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में लागू हुए जीएसटी सुधारों को देशवासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया दीपावली का उपहार बताया है। उन्होंने कहा कि कर दरों में कटौती से आम जनता को सीधी राहत मिलेगी और अर्थव्यवस्था में मांग, उत्पादन और रोजगार की नई श्रृंखला शुरू होगी।
सोमवार को गोरखपुर में आयोजित जन जागरण पदयात्रा के बाद व्यापारियों से संवाद करते हुए और मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में यह अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी रिफॉर्म लागू हो गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि:
जीवनरक्षक दवाओं को अब पूरी तरह करमुक्त किया गया है।
अन्य दवाओं पर जीएसटी घटाकर 5% किया गया है।
किसानों से जुड़ी वस्तुएं और शिक्षण सामग्री अब या तो शून्य या 5% टैक्स स्लैब में हैं।
मक्खन, घी, पैकेज्ड नमकीन, टूथपेस्ट, चॉकलेट जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं भी सस्ती हुई हैं।
सीएम योगी ने कहा,
> “जीएसटी दरों में यह बदलाव केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सामाजिक और मानवीय दृष्टि से भी क्रांतिकारी है। इससे न केवल आम उपभोक्ता की क्रयशक्ति बढ़ेगी, बल्कि बाजार की मांग, खपत और उत्पादन को बल मिलेगा, जिससे नया रोजगार भी सृजित होगा।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय व्यापक जनहित में लिया गया है और इसका लाभ हर वर्ग तक पहुंचे, यही सरकार की मंशा है।










