Home / Trending News / धनघटा पुलिस ने बचाई दो जिंदगियां,

धनघटा पुलिस ने बचाई दो जिंदगियां,

धनघटा पुलिस ने बचाई दो जिंदगियां,

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो संत कबीर नगर

घरेलू विवाद से परेशान महिला ने बच्ची के साथ पुल से कूदने की कोशिश की धनघटा पुलिस और जनता की सूझबूझ से बची दो जिंदगियां, थाने में कराया समझौता धनघटा थाना क्षेत्र के दुर्लमपुर गांव में एक महिला और उसकी मासूम बच्ची की जान पुलिस की तत्परता से बच गई। ज्ञानती देवी, जो राहुल राव की पत्नी हैं, अपनी सास के साथ हुए घरेलू विवाद से परेशान होकर 2 साल की बच्ची के साथ बिडहरघाट पुल से कूदने का प्रयास कर रही थीं मौके पर मौजूद जनता और पुलिस की सतर्कता से दोनों को कूदने से पहले ही बचा लिया गया। थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने सास और बहू को थाने बुलाकर दोनों के बीच के विवाद को सुलझाया थाना प्रभारी दुबे ने बताया कि पुलिस और जनता के सहयोग से न केवल एक परिवार को टूटने से बचाया गया, बल्कि दो मासूम जिंदगियों को भी मौत के मुंह में जाने से रोका गया। दोनों पक्षों ने थाने में आपसी सहमति से विवाद का समाधान कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *