Home / Trending News / सौतेली मां के गर्भवती होने पर बेटे ने पिता की हत्या कर दी; चाकू और रॉड से हमला कर छत से फेंका

सौतेली मां के गर्भवती होने पर बेटे ने पिता की हत्या कर दी; चाकू और रॉड से हमला कर छत से फेंका

सौतेली मां के गर्भवती होने पर बेटे ने पिता की हत्या कर दी; चाकू और रॉड से हमला कर छत से फेंका

पूर्वांचल राज्यब्यूरो कुशीनगर।

जिले के कसया थाना क्षेत्र के चिरगोड़ा धूसी गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 22 वर्षीय युवक सत्येंद्र यादव ने सौतेली मां के गर्भवती होने से नाराज होकर अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। उसने पहले लोहे की रॉड से पिता के सिर पर वार किया, फिर चाकू से हमला कर उन्हें छत से नीचे फेंक दिया। बीच-बचाव करने आई सौतेली मां भी घायल हो गईं।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त रॉड व चाकू बरामद कर लिया गया है। सोमवार दोपहर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

55 वर्षीय ईश्वर यादव गांव के पास छड़-सीमेंट की दुकान पर रहते थे और ट्रैक्टर-ट्राली चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी पहली पत्नी जड़ावती का निधन सात वर्ष पूर्व हो गया था। इसके बाद उन्होंने 2023 में 28 वर्षीय अंजलि से दूसरी शादी की, जिससे उनके पुत्रों ने असहमति जताई थी। बताया जा रहा है कि परिवार में यह सहमति बनी थी कि दूसरी पत्नी से कोई संतान नहीं होगी।

बीते शुक्रवार को छोटा पुत्र सत्येंद्र गुजरात से घर लौटा और उसे सौतेली मां के गर्भवती होने की जानकारी मिली। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ, जो रविवार रात करीब 12 बजे छत पर फिर उग्र हो गया। सत्येंद्र ने पहले लोहे की रॉड से पिता के सिर पर वार किया, फिर चाकू से हमला कर उन्हें छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल ईश्वर यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

सौतेली मां अंजलि ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो सत्येंद्र ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं। घटना के बाद आरोपी सत्येंद्र गांव के दूसरे टोल पर स्थित ग्राम प्रधान राधेश्याम प्रसाद के घर पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी।

गांव में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और लोग कलियुगी पुत्र की निंदा कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *