अदानी ग्रुप बनेगा ‘सहारा’ का सहारा!
यूपी-महाराष्ट्र की प्रमुख प्रॉपर्टीज बेचने की अनुमति के लिए सहारा ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी मंजूरी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो नई दिल्ली।
सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यूपी और महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण संपत्तियां जैसे लखनऊ का सहारा शहर और महाराष्ट्र का एम्बी वैली अदाणी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है। इस मामले की सुनवाई 14 अक्टूबर को हो सकती है।
सहारा समूह की याचिका में बताया गया है कि अदालत के आदेशों के तहत अब तक लगभग 16,000 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियां बेचकर सेबी-सहारा ‘रिफंड’ खाते में जमा कराई जा चुकी हैं। कुल बिक्री का आंकड़ा 24,030 करोड़ रुपये है।
सहारा समूह ने यह कदम समूह प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन के बाद लिया है, जिससे समूह के फैसलों में बाधा आई है। अब अदानी ग्रुप इस मुश्किल समय में सहारा की संपत्तियों को खरीदकर समूह का ‘सहारा’ बनने जा रहा है।










