Home / Trending News / मुगलसराय में फास्ट फूड दुकान पर हमला

मुगलसराय में फास्ट फूड दुकान पर हमला

मुगलसराय में फास्ट फूड दुकान पर हमला

 

पैसे मांगने पर मालिक-दोस्त से मारपीट, एक गंभीर

 

पूर्वांचल राज्य, ब्यूरो चंदौली।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में देर रात एक फास्ट फूड दुकान पर करीब 10 हमलावरों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। यह घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर दुर्गा पूजा पंडाल के पास हुई, जिसमें दुकान मालिक और उनके एक दोस्त को गंभीर चोटें आईं।

जानकारी के अनुसार, कुछ युवक खाना खाने के बाद पैसे देने से इनकार कर रहे थे। इसी बात पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने दुकान मालिक अर्पित गुप्ता और उनके दोस्त अरुण कुमार सिंह पर हमला कर दिया। हमले में अरुण कुमार सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पीड़ित पक्ष ने अलीनगर थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से दुर्गा पूजा पंडाल समिति के सदस्यों में भारी आक्रोश है। विरोध स्वरूप, समिति के सदस्यों ने पूजा पंडाल में पर्दा लगाकर प्रदर्शन किया और कुछ पंडाल बंद भी कर दिए।

श्री श्री दुर्गा पूजा समिति जायसवाल भवन परमार कटरा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बताया कि वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो सभी पूजा पंडाल बंद रहेंगे और प्रतिमा विसर्जन भी रोक दिया जाएगा।

न्यू सेंट्रल कॉलोनी पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा (एडवोकेट) ने भी घटना की निंदा की। उन्होंने बताया कि इस मारपीट में कई समिति सदस्य घायल हुए हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की अपील की और मानस नगर एवं नवयुवक दल के साथ एकजुटता व्यक्त की।

समिति सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे तत्वों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विशेष धाराओं में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *