Home / Trending News / अखंड भारत के शिल्पी को योगी का नमन: 10 किमी पदयात्रा और ‘रन फॉर यूनिटी’ का ऐलान

अखंड भारत के शिल्पी को योगी का नमन: 10 किमी पदयात्रा और ‘रन फॉर यूनिटी’ का ऐलान

अखंड भारत के शिल्पी को योगी का नमन: 10 किमी पदयात्रा और ‘रन फॉर यूनिटी’ का ऐलान

 

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर यूपी में भव्य ‘यूनिटी मार्च’, हर जिले में कार्यक्रम

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो लखनऊ। 

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भव्य रूप से मनाने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “सरदार पटेल ही थे जिन्होंने भारत को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया। वह अखंड भारत के वास्तुकार थे।”

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेशभर में ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ निकाली जाएगी। हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा आयोजित की जाएगी। साथ ही 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित होगा।

 

*नए भारत की नींव, सरदार के नाम*

 

सीएम योगी ने कहा, “सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता से ही 563 रियासतों को मिलाकर आज का एकजुट भारत बना। उनकी जयंती, युवाओं को देश की एकता, अखंडता और जिम्मेदारी का बोध कराएगी।”

 

उन्होंने गुजरात के केवड़िया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को उनकी महानता का प्रतीक बताया और कहा कि पूरे वर्ष भर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 

वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी मेलों पर जोर

कार्यक्रमों के दौरान वोकल फॉर लोकल, स्वदेशी मेले, योग शिविर, टेक्नोलॉजी कनेक्ट और पैकेजिंग ब्रांडिंग जैसे आयोजनों पर विशेष फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से सरदार पटेल के विचारों को अपनाने और राष्ट्रीय एकता के सूत्र को मजबूत करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *