Home / Trending News / पाक पर अफगानी कहर: 58 सैनिक ढेर, 25 पोस्ट पर कब्जा

पाक पर अफगानी कहर: 58 सैनिक ढेर, 25 पोस्ट पर कब्जा

पाक पर अफगानी कहर: 58 सैनिक ढेर, 25 पोस्ट पर कब्जा

 

सीमा पर तालिबान का पलटवार, एयरस्ट्राइक का दिया करारा जवाब

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो नई दिल्ली/काबुल। 

 

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया है। अफगान तालिबान ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने एक रात चले बड़े सैन्य अभियान में पाकिस्तान के 58 सैनिकों को मार गिराया और 25 चौकियों पर कब्जा कर लिया है।

 

यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से कथित हवाई हमलों के जवाब में की गई। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान बलों ने सीमाई क्षेत्रों में भारी हथियारों के साथ हमला कर पाकिस्तानी ठिकानों को तबाह किया। साथ ही दर्जनों हथियार जब्त किए गए हैं।

 

*आरयूब जाजी में भीषण लड़ाई*

 

जानकारी के मुताबिक, पक्तिया प्रांत के आरयूब जाजी सेक्टर में दोनों सेनाओं के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। लड़ाई स्पिना शागा, गीवी और मणि जाभा जैसे इलाकों में फैली हुई है। तालिबान ने दावा किया कि इस संघर्ष में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

 

*भारत दौरे के बीच बढ़ा तनाव*

 

गौरतलब है कि यह हमला उस समय हुआ है जब अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं। मुत्तकी ने स्पष्ट कहा कि अफगानिस्तान की संप्रभुता का सम्मान होना चाहिए और “अफगानों की परीक्षा न ली जाए।” उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों से बेहतर संबंधों की इच्छा जताई, लेकिन एकतरफा अपेक्षा को खारिज किया।

 

*पाकिस्तान ने 9 अक्टूबर को किए थे हमले*

 

इससे पहले 9 अक्टूबर को पाकिस्तान ने काबुल, जलालाबाद और पक्तिका में हवाई हमले किए थे। दावा किया गया था कि ये हमले टीटीपी प्रमुख नूर वली मेहसूद को निशाना बनाकर किए गए।

 

तालिबान की जवाबी कार्रवाई के बाद अब दोनों देशों के रिश्तों में नया मोड़ आ गया है। क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *