
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज / सिसवा बाजार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को सिसवा कस्बे में अनुशासित पथ संचलन का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने गणवेश में कदमताल करते हुए नगर की प्रमुख मार्ग श्री रामजानकी मंदिर प्रांगण से अमरपुरवा , गोपालनगर, मिसकारी टोला, रेलवे स्टेशन रोड, इस्टेट चौक, होते हुए श्री रामजानकी मंदिर पर समापन के साथ सड़कों पर देशभक्ति और अनुशासन का संदेश दिया। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। मुख्य अतिथि जिला प्रचारक विनय जी ने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष हर स्वयंसेवक के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आया है। यह सौ वर्ष की यात्रा केवल संगठन की नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महान प्रयास है। आज देश ही नहीं, विदेशों में भी स्वयंसेवक सेवा, समर्पण और संस्कार की भावना के साथ कार्य कर रहे हैं।
पथ संचलन सिसवा कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए राम जानकी मंदिर प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुआ। मार्ग में लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता, सीओ शिवप्रताप सिंह, थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ,उपनिरीक्षक राहुल राय, दीपक, विवेक गौण तथा पुलिस बल के जवान मुस्तैदी से डटे रहे।
इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष भगवानदास जायसवाल, नगर कार्यवाह अमित पूरी, नगर संचालक मोहन अग्रवाल, अमरनाथ खरवार, योगेश जायसवाल, जितेंद्र बहादुर सिंह, सोनू जायसवाल, मनोज केशरी, अमित कुमार जायसवाल, कृष्ण अग्रवाल, प्रमोद मद्धेशिया, मुन्ना गौण, नागेंद्र सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और नगरवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने समाज में राष्ट्रप्रेम, सेवा और एकता की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।










