आतिशबाजी की दुकान हुई सील, सुरक्षा नियमों का हुआ था उल्लंघन
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज के फरेंदा तहसील में नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 14 स्थित एक आतिशबाजी और रेडीमेड की दुकान को उप जिलाधिकारी की जांच में सुरक्षा मानकों और वैध दस्तावेजों के अभाव में सील कर दिया गया है।फरेंदा के एसडीएम शैलेंद्र गौतम ने दीपावली के मद्देनजर चलाए जा रहे निरीक्षण के दौरान दुकान का जायजा लिया। दुकान के मालिक धर्मेंद्र आवश्यक लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहे। साथ ही, सुरक्षा नियमों का उल्लंघन भी पाया गया। दुकानदार की इस लापरवाही को प्रशासन ने गंभीर मानते हुए दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया और नोटिस जारी किया।एसडीएम शैलेंद्र गौतम ने बताया कि आतिशबाजी जैसी संवेदनशील और जोखिमभरी वस्तुओं के कारोबार में कड़ाई से नियमों का पालन आवश्यक है, खासकर जब दुकान आवासीय क्षेत्र में हो। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार सोमवार तक सभी आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करते हैं तो नही केवल लाइसेंस निलंबित किया जाएगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।प्रशासन की यह कार्रवाई जनसुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है और आने वाले दिनो में अन्य दुकानों की भी कड़ाई से जांच जारी रहेगी।क्या आप चाहेंगे कि इसे और भी संक्षिप्त या अधिक विस्तृत रूप में तैयार करूं?










