Home / Trending News / एम्बुलेंस हादसाः इलाज के लिए वाराणसी जा रहे 4 की मौत, मासूम गंभीर

एम्बुलेंस हादसाः इलाज के लिए वाराणसी जा रहे 4 की मौत, मासूम गंभीर

एम्बुलेंस हादसाः इलाज के लिए वाराणसी जा रहे 4 की मौत, मासूम गंभीर

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सीतापुर।

उत्तराखंड से मरीज को लेकर वाराणसी जा रही एक निजी एम्बुलेंस शुक्रवार सुबह सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में हिंद अस्पताल के पास नेशनल हाईवे पर पलट गई। दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

थानाध्यक्ष उमाकांत शुक्ला के अनुसार, एम्बुलेंस देहरादून से वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में तेज रफ्तार के चलते वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एम्बुलेंस सवार मरीज, चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सड़क किनारे खड़ी एक अज्ञात महिला भी वाहन की चपेट में आ गई और दम तोड़ बैठी।

 

*मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई*

 

1. विशाल पांडेय (48) – मरीज, निवासी देहरादून

2. गुरमीत (23) – एम्बुलेंस चालक, निवासी हरिद्वार

3. अज्ञात पुरुष (लगभग 45 वर्ष) – एम्बुलेंस सवार

4. अज्ञात महिला (लगभग 40 वर्ष) – सड़क किनारे खड़ी थी

*घायल*

 

दिव्यांशु पांडेय (42) – मरीज के भाई, निवासी कैमूर, बिहार

12 वर्षीय बच्ची – सड़क किनारे खड़ी महिला के साथ थी, हालत गंभीर

 

घायलों को तत्काल हिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

 

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *