Home / Trending News / ढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में भीषण आग, उड़ानें ठप

ढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में भीषण आग, उड़ानें ठप

ढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में भीषण आग, उड़ानें ठप

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो ढाका।

 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में शनिवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई, जब कार्गो विलेज में भीषण लपटें उठने लगीं। यहां अंतरराष्ट्रीय सामानों को अस्थायी रूप से रखा जाता है।

 

बांग्लादेश सिविल एविएशन, फायर सर्विस और वायुसेना की संयुक्त कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया। फायर सर्विस के अनुसार, 28 यूनिट आग बुझाने में जुटीं और कुछ को स्टैंडबाय पर रखा गया। एयरपोर्ट पर सभी लैंडिंग-टेकऑफ रोक दिए गए हैं और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक मोहम्मद मसूदुल हसन ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी विमान को नुकसान नहीं हुआ है। बॉर्डर गार्ड और नौसेना की टीमें भी राहत कार्य में जुटी रहीं। फिलहाल आग के कारण और नुकसान का आकलन जारी है।

 

गौरतलब है कि यह इस सप्ताह बांग्लादेश में आग की तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले एक केमिकल वेयरहाउस और कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *