अब ब्रह्मोस की जद में पूरा पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
लखनऊ से मिसाइल का पहला बैच रवाना, ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देकर दी चेतावनी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो लखनऊ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार 18 अक्टूबर को लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों के पहले बैच को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया-अब पाकिस्तान की एक-एक इंच ज़मीन ब्रह्मोस की पहुंच में है।
राजनाथ ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में भारत की स्वदेशी रक्षा प्रणाली की ताकत दुनिया ने देखी। ब्रह्मोस मिसाइलों ने न केवल दुश्मन के एयर डिफेंस को चकमा दिया, बल्कि बेहद सटीक निशाने साधे। अब जीत भारत की आदत बन चुकी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह मिसाइल यूनिट उत्तर प्रदेश को रक्षा उत्पादन का नया केंद्र बना रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सहयोग की सराहना करते हुए राजनाथ ने कहा कि “पहले जिस राज्य को निवेशक नजरअंदाज करते थे, वहीं आज ब्रह्मोस जैसी अत्याधुनिक मिसाइलें बन रही हैं।”
*11 मई को शुरू हुआ निर्माण, 5 माह में तैयार पहला बैच*
लखनऊ यूनिट में मिसाइल निर्माण का कार्य 11 मई 2025 से शुरू हुआ था। सिर्फ पांच महीने में पहला बैच तैयार कर देना देश की आत्मनिर्भर सैन्य क्षमता का उदाहरण है।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।










