Home / Trending News / दिवाली से पहले ‘गैस चैंबर’ बना दिल्ली-एनसीआर, हवा पहुंची खतरनाक स्तर पर

दिवाली से पहले ‘गैस चैंबर’ बना दिल्ली-एनसीआर, हवा पहुंची खतरनाक स्तर पर

दिवाली से पहले ‘गैस चैंबर’ बना दिल्ली-एनसीआर, हवा पहुंची खतरनाक स्तर पर

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो नई दिल्ली।

 

दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद जहरीली हो गई है। रविवार शाम एक्यूआई 302 तक पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। कई इलाकों में हालात ऐसे हैं जैसे पूरा शहर गैस चैंबर में बदल गया हो।

 

स्थिति को गंभीर देखते हुए ग्रैप की स्टेज-2 लागू कर दी गई है। निर्माण कार्यों पर आंशिक रोक, सड़कों पर पानी का छिड़काव और सरकारी वाहनों की संख्या सीमित करने जैसे उपाय लागू हो गए हैं।

 

प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनने, घर में रहने और बच्चों, बुजुर्गों व बीमारों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम एजेंसियों का कहना है कि प्रदूषण और बढ़ सकता है, ऐसे में स्टेज-3 भी जल्द लागू हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *