जमीन विवाद में फायरिंग, मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल राज्य वाराणसी।
चोलापुर थाना क्षेत्र के फकीरपुर (अमौलिया) गांव में जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भैयालाल पुत्र स्व. मेवालाल की तहरीर पर पुलिस ने फायरिंग और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है।
भैयालाल के अनुसार, 15 अक्टूबर को राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी में उनकी जमीन की पैमाइश कर पत्थर नसब किया गया था। इस जमीन में उनकी पत्नी इंद्रावती और अरविन्द कुमार पाण्डेय (निवासी ऐढ़े) का आधा-आधा हिस्सा है।
16 अक्टूबर को विपक्षीगण रविन्द्र प्रसाद, मुन्नी देवी, राजीव उर्फ ज्वाला, संजीव उर्फ मंगरू, सुग्रीव उर्फ भन्टू, पूजा और मालती (सभी निवासी अमौलिया, फकीरपुर) ने पत्थर उखाड़कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।
भैयालाल जब परिवार के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने लाठी-डंडा और कट्टा से लैस होकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। रविन्द्र ने कट्टे से फायर भी किया, लेकिन भैयालाल बाल-बाल बच गए।
चोलापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










