Home / Trending News / यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 46 आईएएस अफसरों के तबादले, 10 जिलों के डीएम बदले

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 46 आईएएस अफसरों के तबादले, 10 जिलों के डीएम बदले

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 46 आईएएस अफसरों के तबादले, 10 जिलों के डीएम बदले

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, लखनऊ। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात 46 आईएएस अधिकारियों का बड़ा तबादला किया है। इस प्रशासनिक फेरबदल में 10 जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) और कई मंडलायुक्तों व प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं।

कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल अब नगर आयुक्त वाराणसी होंगे। वहीं वाराणसी की एडीएम (वित्त) वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का सीडीओ नियुक्त किया गया है।

अभिषेक आनंद, जो अब तक सीतापुर के डीएम थे, उन्हें विशेष सचिव आबकारी विभाग बनाया गया है। उनकी जगह सिद्धार्थनगर के डीएम राजा गणपति आर को सीतापुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अश्विनी कुमार पांडेय को श्रावस्ती का नया डीएम बनाया गया है, जबकि अब तक इस पद पर रहे अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

विपिन कुमार जैन को बलरामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है, वहीं पुलकित गर्ग को चित्रकूट का नया डीएम नियुक्त किया गया है। शिवशरणप्पा जीएन सिद्धार्थनगर के डीएम बने हैं और अमित पाल को कौशांबी जिले की कमान दी गई है।

इस बड़े फेरबदल में कई वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है। विजय किरन आनंद को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के सचिव, सीईओ इन्वेस्ट यूपी और मेला अधिकारी कुंभ के साथ-साथ अब यूपीसीडा का सीईओ, एनआरआई सेल और लीडा के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं, मयूर माहेश्वरी को यूपीसीडा से हटाकर राज्य विद्युत उत्पादन निगम और पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

इसके अलावा धनलक्ष्मी के. को महानिदेशक मत्स्य विभाग, और संजय कुमार को सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

प्रदेश सरकार ने इस व्यापक फेरबदल के जरिए प्रशासनिक व्यवस्था में तेजी लाने और जिलास्तर पर विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने का संकेत दिया है। माना जा रहा है कि चुनावी वर्ष में यह तबादला फील्ड प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *