शेख हसीना: बांग्लादेश लौटेंगी, लेकिन वैध सरकार होने पर
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 2024 के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद भारत में शरण ली थी और पहली बार मीडिया से खुलकर बात की। 78 वर्षीय हसीना ने कहा कि वह अपने देश लौटना चाहती हैं, लेकिन केवल तब जब सरकार वैध हो और कानून-व्यवस्था कायम हो। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अवामी लीग को 2026 के चुनाव में भाग लेने की अनुमति नहीं मिली, तो करोड़ों समर्थक चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
हसीना ने कहा कि उनका मकसद व्यक्तिगत नहीं, बल्कि बांग्लादेश के संविधान और राजनीतिक स्थिरता को सुनिश्चित करना है। उन्होंने आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि 2024 के छात्र विरोध प्रदर्शनों में हिंसा के मामले राजनीति से प्रेरित हैं। आगामी 13 नवंबर को उनके खिलाफ फैसले की संभावना है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि अवामी लीग फिर देश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएगी, चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में।










