ट्रंप ने कहा: अमेरिका जल्द करेगा भारत के साथ व्यापार समझौता
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।
अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक समझौते को लेकर चल रही बातचीत के बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आश्वस्त किया है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही सौदा होगा। दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ व सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की भी सराहना की।
ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने मई 2025 में भारत-पाकिस्तान संघर्ष को शुल्क लगाने की धमकी देकर रोका, हालांकि भारत ने इसे खारिज किया है। उन्होंने मुनीर को “महान योद्धा” और मोदी को “किलर” (बेहद कठोर व निर्णायक) करार दिया।
भारत की ओर से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि वार्ता में प्रगति है और वर्ष 2025 के अंत तक एक निष्पक्ष समझौता संभव है, जिससे अमेरिकी शुल्क में राहत मिलने की संभावना है। यह शुल्क आंशिक रूप से भारत के रूस से तेल आयात पर लगाया गया था।










