बक्सर में गरजे योगी: बोले, मंदिर की जगह अस्पताल मांगने वाले इतिहास नहीं समझते
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बक्सर।
बिहार के बक्सर में बुधवार को चुनावी रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “जो लोग अयोध्या में राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात करते हैं, वे भगवान राम के महत्व और इतिहास को नहीं समझते। अयोध्या का मंदिर राम भक्तों की 500 साल की तपस्या और संघर्ष का परिणाम है।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी दलों को न तो धर्म की चिंता है और न ही विकास की। “कांग्रेस और राजद की राजनीति परिवारवाद, तुष्टिकरण और अपराध पर आधारित है। यूपी में समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, जबकि बिहार में राजद ने रामरथ को रोकने का काम किया,” उन्होंने कहा।
सीएम योगी ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में अस्पतालों और कॉलेजों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि की है। “हमने विकास और श्रद्धा दोनों का संतुलन बनाया है, लेकिन विपक्ष को सिर्फ सत्ता की भूख है,” उन्होंने तंज कसा।
उन्होंने बताया कि अयोध्या की तरह बिहार में माता जानकी का भव्य मंदिर भी बन रहा है। “जल्द ही लखनऊ से बक्सर और बक्सर से अयोध्या तक बस सेवा शुरू की जाएगी ताकि राम भक्त आसानी से दर्शन कर सकें,” योगी ने घोषणा की।
बारिश के बावजूद रैली स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। भीड़ ‘बुलडोजर बाबा जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए योगी के भाषण का स्वागत करती रही।
योगी ने विश्वास जताया कि एनडीए गठबंधन बक्सर, डुमरांव और ब्रम्हपुर में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा, “बिहार में अपराधियों पर शिकंजा कस रहा है और विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। डबल इंजन की सरकार ही बिहार और यूपी दोनों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”










