तकनीकी शिक्षा के लिए कमांडेंट ने तत्काल किया सहयोग बांटा स्कूल बैग और शाल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी
अदलहाट मिर्जापुर रेल एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व सलाहकार सदस्य शिशिर सिंह के संयोजन में क्षेत्र के आदर्श जनता इण्टर कॉलेज चतुरीपुर के प्रांगण में शुक्रवार को विशाल भारत संस्थान एवं विद्यालय की ओर से सामाजिक परिवर्तन में शिक्षा की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट आरपीएफ विजय प्रकाश पंडित एवं मुख्य वक्ता डॉ. राजीव गुरुजी राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल भारत संस्थान रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा परम पावन नेता जी सुभाष चंद्र बोस के अर्चन के साथ किया।
मुख्य अतिथि कमांडेंट आरपीएफ विजय प्रकाश पंडित ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में सामाजिक समरसता की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। शिक्षा ही समाज में परिवर्तन का एक मात्र साधन है। जिस प्रकार बैंक में पैसा रखने से 20 वर्षों में कई गुना हो जाता है ठीक उसी प्रकार बच्चों पर समय का ध्यान दे तो निश्चित ही आगे चलकर उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। संस्कार ही सफलता का मूलमंत्र है। जो त्याग करेगा उसे उस क्षेत्र में निश्चित ही सफलता मिलेगी।
जिस क्षेत्र में आपकी प्रतिभा है उस क्षेत्र में आप मेहनत के साथ त्याग करेंगे तो निश्चित ही आपको उसकी सफलता मिलेगी।
राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य वक्ता विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने सामाजिक परिवर्तन में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा एक तरफ सामाजिक परिवर्तन का कारक होती है तो दूसरी तरफ यह संस्कार और सद आचरण के लिए व्यक्ति को तैयार करती है। शिक्षा को आज मॉल की तरह बेचा जा रहा है जिसके सामने सरकार भी लाचार है। विद्या के साथ संस्कार भी आवश्यक है जो इस विद्यालय के बच्चों में झलकता है।
कार्यक्रम उपरांत विद्यालय के बच्चों में पाठ्यसामग्री एवं जरूरतमंदों में शाल का वितरण किया गया। बच्चों द्वारा कंप्यूटर के अभाव में पढ़ने में हो रही दिक्कत का संज्ञान होते ही मुख्य अतिथि विजय प्रकाश पंडित द्वारा तत्काल विद्यालय को अपनी तरफ से 02 कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया जिसकी वहां मौजूद सभी ने अत्यंत प्रशंसा की।
इसअवसर पर राकेश श्रीवास्तव हिम्मत बहादुर सिंह नित्य प्रकाश सिंह रविंद्र कुमार यादव कृष्ण कुमार सिंह बृजेश कुमार ओझा सूर्यकांत पांडे सिद्धार्थ अग्रहरि लव कुश आशीष कुमार पांडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।










