Home / Uncategorized / लखनऊ में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू रोडवेज बस पलटी, पांच लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

लखनऊ में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू रोडवेज बस पलटी, पांच लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

लखनऊ में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू रोडवेज बस पलटी, पांच लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो लखनऊ।

   संवादाता (राजेश कुमार वर्मा)

राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित गोलाकुआं इलाके में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब बस की एक टैंकर से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की कहानी

स्थानीय लोगों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी। काकोरी के गोलाकुआं के पास अचानक सामने आए पानी के टैंकर से टकराने के बाद ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। बस पहले सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को टक्कर मारते हुए नीचे जा गिरी।

 

राहत-बचाव कार्य में जुटे पुलिस व स्थानीय लोग

हादसे की सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। बस के नीचे दबे यात्रियों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

मुख्यमंत्री योगी ने लिया हादसे का संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

54 यात्रियों को लेकर जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार, बस में कुल 54 यात्री सवार थे। हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जब लखनऊ-हरदोई हाईवे पर सड़क की लेवलिंग के दौरान टैंकर से पानी का छिड़काव किया जा रहा था। इसी दौरान हरदोई से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस टैंकर से टकरा गई और गड्ढे में पलट गई।

 

तीन बाइक सवार भी बस के नीचे दबे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गए। सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ मंडलायुक्त और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। अधिकारियों ने बचाव अभियान को प्राथमिकता देने और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *