नेपाल हिंसा पर यूपी पुलिस अलर्ट, 409 में से 277 लोग लौटे सुरक्षित
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और हिंसक झड़पों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क मोड पर है। पड़ोसी देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य के डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में एक विशेष कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। सीमा से लगे जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने और हर स्थिति पर पैनी निगाह बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नेपाल में फंसे 409 भारतीय नागरिकों में से अब तक 277 लोग सुरक्षित रूप से अपने घर लौट चुके हैं। शेष लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। डीजीपी मुख्यालय ने कहा कि नेपाल में उत्पन्न हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है और नागरिकों को हरसंभव सुरक्षा व सहायता मुहैया कराई जा रही है।
महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच समेत नेपाल सीमा से लगे जिलों में पुलिस बल को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। सीमा पर आवागमन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। वहीं, नेपाल में रह रहे भारतीयों से अपील की गई है कि वे स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहें।
नेपाल में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश प्रशासन ने संयुक्त रूप से बचाव व समन्वय की प्रक्रिया तेज कर दी है। यूपी पुलिस का कहना है कि सभी नागरिकों की सुरक्षित वापसी सर्वोच्च प्राथमिकता है।










