Home / अपराध / तमकूहीराज पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश

तमकूहीराज पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश

तमकूहीराज पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश

 

5 कुं गांजा व टैंकर सहित दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कुशीनगर

जिले के तमकूहीराज थाने की पुलिस ने अवैध गांजा तस्करों के अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जौनपुर जिला निवासी दो आरोपियों को लगभग एक करोड़ रुपए कीमत की पांच कुंतल गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया जहां से दोनों तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया। 

पकड़े गए गांजा तस्कर पुष्पा फिल्म में दिखायें गए दृश्यों से प्रेरित होकर फिल्मी स्टाइल मे टैंकर के भीतर एक- एक किलो के पैकेट उड़ीसा से लेकर यूपी के विभिन्न स्थानों पर तस्करों को सप्लाई देने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर गांजा लदे टैंकर सहित दोनों तस्करों को थानाक्षेत्र के फोरलेन स्थित तमकूहीराज तहसील गेट के पास से गिरफ्तार कर टैंकर सहित गांजा को कब्जे में ले लिया। पुलिस की इस कारवाई में टैंकर सहित लगभग 1.25 करोड़ रूपये कीमत की बरामदी बताई जा रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि थानाध्यक्ष तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ला को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के रास्ते गांजा तस्कर अवैध गांजा की खेप लेकर जाने वाले है। सूचना मिलते ही हरकत में आई तमकुहीराज पुलिस फोरलेन पर गड़ाबंदी करके तस्करों की टोह में जुट गई। पुलिस टीम फोरलेन के रास्ते गुजर रहे संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रही थी बिहार की ओर से आ रहे टैंकर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तो उसमें लगभग 5 कुंतल गांजा बरामद हुआ। मौके से पुलिस ने जौनपुर जिले के बक्सा थानाक्षेत्र के गढ़हा सैनी निवासी सुरेंद्र प्रताप यादव व बदलापुर थानाक्षेत्र के बेलावा निवासी विजय कुमार चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गांजा तस्कर टैंकर के भीतर उड़ीसा से गांजा लेकर यूपी के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई देने के लिए जा रहे थे। उनके द्वारा टैंकर के अंदर फ़िल्मी स्टाइल में गांजा का एक- एक किलो का पैकेट रखा गया था। इस मामले में तमकुहीराज पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपी गांजा तस्करों को न्यायालय मे पेश किया।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *