Home / अपराध / बाइक सवार चोर ने उड़ाई ताला बंद साइकिल, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

बाइक सवार चोर ने उड़ाई ताला बंद साइकिल, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

बाइक सवार चोर ने उड़ाई ताला बंद साइकिल, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात!

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी। 

ख़बर (राजेश कुमार वर्मा)

जिले के चोलापुर थाना अंतर्गत अजगरा पुलिस चौकी क्षेत्र के बेला गोदाम चौराहे से शुक्रवार रात एक ताला बंद साइकिल को चोरों ने बिना कोई शोर किए बाइक पर लादकर फरार हो गए। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राधेश्याम मिस्त्री (निवासी गड़सरा, चोलापुर) ने शुक्रवार शाम करीब 7:00 बजे अपनी साइकिल को रवि सेठ पुत्र रजिन्दर सेठ की दुकान के सामने खड़ी कर ताला बंद कर दिया और किसी कार्य से चले गए। रात करीब 2:00 बजे, दो अज्ञात बाइक सवार चोर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था ताकि पहचान न हो सके। उनमें से एक युवक बाइक से उतरा, साइकिल उठाई और पीछे बैठे साथी के साथ तेजी से फरार हो गया।

 

जब सुबह दुकान खोली गई, तो रवि सेठ ने साइकिल गायब देखी और तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाला। तभी इस चोरी की पूरी तस्वीर सामने आई।

 

“पुलिस गश्त में मस्त, चोर चोरी में व्यस्त!”

 

स्थानीय लोग अब पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि चोलापुर क्षेत्र में बीते कई दिनों से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है।

ग्रामीणों में डर का माहौल है, और चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *