जौनपुर में डबल मर्डर से सनसनी-
बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने घात लगाकर किया हमला
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो जौनपुर।
ख़बर (राजेश कुमार वर्मा)
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में बाइक सवार दो सगे भाइयों को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर दिया। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45), जो पेशे से व्यापारी थे, शनिवार रात मुंगरा बादशाहपुर से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब दस बजे जब वे रामनगर के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जहांगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर किया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।










