108 एम्बुलेंस ने बचाई जान: मुगलसराय स्टेशन पर घायल यात्री को मिला त्वरित इलाज
पूर्वांचल राज्यब्यूरो चंदौली।
उत्तर प्रदेश सरकार की 108 एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर जीवनरक्षक बनकर सामने आई। चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (पूर्व में मुगलसराय स्टेशन) पर ट्रेन से उतरते समय एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता तथा 108 टीम की तत्परता से यात्री को समय रहते उचित चिकित्सा मिल सकी।
इलाहाबाद (प्रयागराज) से गया की ओर यात्रा कर रहे अंशु नामक यात्री जैसे ही शाम लगभग 5 बजे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने लगे, अचानक पैर फिसलने से वे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर में गहरी चोट लगने की सूचना मिलते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 इमरजेंसी सेवा को कॉल किया।
कुछ ही मिनटों में ईएमटी प्रकाश सिंह और पायलट विजय चौहान की टीम के साथ 108 एम्बुलेंस स्टेशन पर पहुंच गई। टीम ने मौके पर प्राथमिक उपचार दिया और मरीज को सावधानीपूर्वक चंदौली जिला अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों की प्राथमिक जांच के बाद, स्थिति को देखते हुए घायल को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
रेलवे स्टाफ और यात्रियों ने जताया आभार
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों और रेलवे कर्मचारियों ने 108 सेवा की त्वरित प्रतिक्रिया की प्रशंसा की। उनका कहना था कि यदि एम्बुलेंस समय पर न आती, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।










