Home / Uncategorized / ग्रेटर नोएडा में 13वीं मंजिल से गिरकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा में 13वीं मंजिल से गिरकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत

दुर्घटना या आत्महत्या?

 

ग्रेटर नोएडा में 13वीं मंजिल से गिरकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो ग्रेटर नोएडा।

ख़बर (राजेश कुमार वर्मा)

शहर के बिसरख क्षेत्र स्थित एक हाईराइज सोसाइटी में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ऐस सिटी सोसाइटी के एक टावर की 13वीं मंजिल से एक महिला और उसका 12 वर्षीय बेटा नीचे गिर गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।  

 

घटना की सूचना मिलते ही बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।  

 

थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक महिला साक्षी चावला (38) और उनका बेटा दक्ष चावला मानसिक रूप से अस्वस्थ था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दक्ष अचानक बालकनी की ओर दौड़ा और नीचे छलांग लगा दी। मां ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भी असंतुलित होकर नीचे गिर गई।  

 

घटना के समय पिता दर्पण चावला फ्लैट के दूसरे कमरे में मौजूद थे।  

 

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।  

 

इस दर्दनाक हादसे के बाद सोसाइटी में भय और स्तब्धता का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फ्लैट की बालकनी में लगी ग्रिल की ऊंचाई काफी कम है, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।  

 

अब सवाल यह उठता है.. क्या यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी या मानसिक तनाव से उपजा आत्मघाती कदम?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *