प्रेम के जुनून में पत्नी बनी जल्लाद, प्रेमी संग मिलकर गला दबाकर उतारा मौत के घाट, परिजनों की तहरीर पर पत्नी-प्रेमी पर हत्या का मुकदमा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव में शनिवार को हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को 25 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक दिया।
राजाबारी निवासी नागेश्वर रौनियार (26) बीते शुक्रवार शाम बाइक से घर से निकले थे, लेकिन रातभर लौटकर नहीं आए। शनिवार को उनका शव निचलौल-सिंदुरिया मार्ग पर मिला। परिजनों ने आरोप लगाया कि नागेश्वर की पत्नी नेहा रौनियार ने अपने प्रेमी जितेंद्र संग मिलकर शराब पिलाने के बाद उसके हाथ-पैर बांधे और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमी ने नागेश्वर पर ताबड़तोड़ वार भी किए।
हत्या के बाद पत्नी-प्रेमी ने शव को नहलाकर कपड़े पहनाए और बाइक से 25 किमी दूर सड़क पर फेंक दिया ताकि मामला सड़क हादसा लगे। लेकिन परिजनों ने पुलिस को दिए तहरीर में सारा राजफाश कर दिया।इस बाबत निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी पत्नी और प्रेमी के खिलाफ हत्या व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विदित रहे कि मृतक नागेश्वर घर का बड़ा बेटा था और अक्सर काम के सिलसिले में नेपाल जाता था। छह साल पहले उसकी शादी नवलपरासी (नेपाल) निवासी नेहा से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। लेकिन एक साल से पत्नी नेहा का गांव के ही जितेंद्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी संबंध ने इस पूरे हत्याकांड को जन्म दिया।










