चार साल में निकासी नहीं, प्रधान जी के वादे भी जलजमाव में डूबे
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय
दुलहीपुर (मलोखर)।गांव की सड़कों पर गंदा पानी और कीचड़, चारों तरफ दुर्गंध, चपाकल से बदबूदार पानी और स्कूली बच्चों की दुश्वारियाँ… पटेल बस्ती की यही हकीकत है। ग्रामीणों ने शनिवार को ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर साफ कहा कि चुनावी वादे तो खूब हुए, लेकिन चार साल में नाली तक नहीं बन सकी।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय के पास लगभग दो सौ मीटर तक सड़क पर पानी ही पानी फैला है। बारिश का पानी हो या नाली का, सब मिलकर गांव को दलदल बना चुके हैं। नतीजा यह कि हल्की बूंदाबांदी भी बस्ती को नारकीय स्थिति में धकेल देती है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान से गुहार लगाई गई, लेकिन हालात जस के तस हैं। “साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था करना तो दूर, हमारी तकलीफ़ तक सुनना प्रधान जी को गवारा नहीं है,” ग्रामीणों ने कटाक्ष किया।
अब हाल यह है कि चपाकल से निकलने वाला पानी भी बदबू मारने लगा है और संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सबकी जिंदगी खतरे में है।
प्रधान जी के वादे कागजों तक सीमित हैं, हकीकत में तो हम लोग कीचड़ में ही जीने को मजबूर हैं,” प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में कहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द हालात नहीं सुधरे तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
इधर, एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह का कहना है कि उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। “लिखित शिकायत देंगे तो कार्रवाई करेंगे,” उन्होंने सफाई दी।प्रदर्शन करने वालों में रंजीत प्रजापति, श्याम बिहारी भारती, सुभाष, गौतम, सोनू सरदार, कृष्ण, विष्णु यादव, विशाल चौधरी सहित कई लोग शामिल रहे।










