चोरों ने महिला के घर से उड़ाए नगदी और गहने
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज /घुघली
जनपद महराजगंज के भिटौली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा अगया में बीती रात चोरों ने एक सुनसान घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा निवासी गेंद सती नामक महिला के घर में चोरों ने उस समय मुख्य दरवाजे का ताला टूटा जिस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।
चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और बॉक्स में रखी नगदी तथा गहनों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह आसपास के लोगों ने टूटा हुआ ताला देखा तो घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई और घर के गृहणी को दिया।सूचना मिलने पर पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने फिंगरप्रिंट टीम को भी बुलाया है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
महिला ने बताया कि घर में करीब ₹15000नकद और सोने के गहने रखे हुए थे, जिन्हें चोर बॉक्स सहित उठा ले गए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्दी ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।










