स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत 20 सितंबर को लगेगा सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेला
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी समेत अन्य स्वास्थ्य इकाईयों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत 20 सितंबर को सोनवानी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए सीएचसी सोनवानी के अधीक्षक डा मुक्कर्रम ने बताया कि “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली प्रमुख गतिविधियां हैं, महिलाओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच, किशोरियों और महिलाओं के लिए एनीमिया की जांच, परामर्श एवं उपचार, उच्च जोखिम वाली महिलाओं के लिए टीबी की जांच, जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल रोग की जांच एवं परामर्श आदि शामिल हैं। जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध विशेषज्ञों जैसे स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, दंत चिकित्सक द्वारा रोस्टर के अनुसार स्वास्थ्य इकाईयों पर विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध करायी जाएगी।










