Home / Varanasi / विश्वकर्मा मंदिर का हुआ भव्य लोकार्पण, 89.39 लाख से हुआ सुंदरीकरण

विश्वकर्मा मंदिर का हुआ भव्य लोकार्पण, 89.39 लाख से हुआ सुंदरीकरण

विश्वकर्मा मंदिर का हुआ भव्य लोकार्पण, 89.39 लाख से हुआ सुंदरीकरण

प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर का सुंदरीकरण, पर्यटन विभाग की पहल पर मुहर

पूर्वांचल राज्य वाराणसी। 

ख़बर (राजेश कुमार वर्मा)

जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मोहांव स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर का मंगलवार को भव्य लोकार्पण हुआ। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा मंदिर परिसर में तीन कमरों का रिनोवेशन और समग्र सुंदरीकरण कराया गया है, जिसकी कुल लागत 89.39 लाख रुपए रही।

 

इस अवसर पर वाराणसी भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा तथा अजगरा विधायक टी. राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मंदिर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया।

 

उद्घाटन समारोह में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजीव कुमार वर्मा, हरहुआ ब्लॉक प्रमुख विनोद उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल, विपिन राय, लक्ष्मण सिंह, अजय मिश्र, कमेटी अध्यक्ष गब्बर विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान अनुराधा मौर्या, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण पाठक, डॉ एस एन विश्वकर्मा, निहोरी विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 

विधायक टी. राम ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं के तहत समाज के शिल्पकारों और कारीगरों को समर्पित है। यह मंदिर विश्वकर्मा समाज की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बनेगा।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के निर्देशन में प्रदेश भर के मंदिरों और तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से चल रहा है। विश्वकर्मा मंदिर का यह विकास कार्य भी उसी योजना का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *